शैतान जन्मे जिस आँचल से, उस आँचल की ज़रा सोच लो,
जिसने है फैलाया इस पाप को , उसे तो ज़रा दबोच लो ।
मेरे लफ्ज़ करें है बयान सच, हो ज़मीर तो हाथ थमा देना,
वरना कठिन है ये रास्ता अकेले जोश का, चलना तब जब होश हो ।
मैं क्या कहूँ, किसने हैं मुझको मारा, मैं क्या कहूँ,
मैं क्या कहूँ,न दिखे कोई सहारा, मैं क्या कहूँ ।
जिंदगी की, इस शाम में, मैं बैठी, एक नाव में,
डगमगाती, ये नाव है, न मिले किनारा,
मैं क्या कहूँ , किसने हैं मुझको मारा, मैं क्या कहूँ ।
मैं क्या कहूँ, मुश्किलों मुझको मारा, मैं क्या कहूँ ।
प्यार के बीज़ से, जन्मी मैं, पेट में भी हूँ, सहमी मैं,
न जाने मेरा, क्या होगा, कियों मारें मुझे, बेरहमी से ।
कियों न मिले, मुझे बाबुल, माँ का आँचल प्यारा,
मैं क्या कहूँ, किसने हैं मुझको मारा, मैं क्या कहूँ ।
मैं क्या कहूँ, माँ-बाप ने मुझको मारा, मैं क्या कहूँ ।
समाज में देखा, जो मैंने, सीखा जाना, अपनाया,
एक को छोड़ा, एक को पकड़ा, ये सिनेमा, सब सिखलाया ।
छोटे पहरावे, पहिन, लगे हॉट लफ्ज़ न्यारा,
मैं क्या कहूँ, किसने हैं मुझको मारा, मैं क्या कहूँ ।
मैं क्या कहूँ, सिनेमा ने मुझको मारा, मैं क्या कहूँ ।
जो सीखा मैनें, धर्मों ज्ञान, लो आया तब भी, यह तूफ़ान,
दहेज़ लाओ याँ, जलाओ मुझको, ये जीवन बड़ा, ही घमसान।
ये पैसे को कैसे बटोरे, न रहा कोई सच्चा यारा,
मैं क्या कहूँ, किसने हैं मुझको मारा, मैं क्या कहूँ ।
मैं क्या कहूँ, समाज ने मुझको मारा, मैं क्या कहूँ ।
एक गई लाज, दूजा थानेदार, आँखें गढ़ाए, पूछे सवाल,
क्या कब कैसे, किसने किया, अरे वो तो नेता जी, का लाल ।
न न रपट लिखें हम, नेता जी का गुस्सा भारा,
मैं क्या कहूँ, किसने हैं मुझको मारा, मैं क्या कहूँ ।
मैं क्या कहूँ, जन रक्षक ने मारा, मैं क्या कहूँ ।
अभी अश्कों से आँखें सूखी नहीं, उस कहर से साँसे टूट रहीं,
सुना मिडिया साथी है सच्चा, जिसको शायद कोई भूख नहीं ।
पर पैसों में रोंद मुझे, मेरा आँचल उछाला,
मैं क्या कहूँ, किसने हैं मुझको मारा, मैं क्या कहूँ ।
मैं क्या कहूँ, जब सबने आँचल उछाला, मैं क्या कहूँ ।
पंडित सोचे कियों, इस जन्नत जैसे, संसार में,
बिकता, इंसान कियों, इस भरे पड़े, बाज़ार में ।
तलाश है जिसकी, वो कहाँ है दवारा,
मैं क्या कहूँ, किसने हैं मुझको मारा, मैं क्या कहूँ ।
मैं क्या कहूँ, लूटा इन सबने सारा, मैं क्या कहूँ ।
है मालूम कि मेरे इन सवालों से, नाराजगियां बहुत होंगी,
पर कहीं कोई बहिन मेरी मुझे दुआएं जरूर दे रहीं होगी ।
आज कलम चली है तो शुक्रिया हैं मेरा उस मालिक को,
हूँ जानता कि कोई बहिन, बेटी, माँ मेरी इस अत्याचार से लड़ रही होगी ।।
I
request each and every parent that please educate your children (both
girl and boy child) make away them from t.v, movies and all that till
they don't reach to at least 20 year old. Teach them rules, regulation
and to stop follow the stupid actors and actress those never know that
they are spoiling how many lives by following their non sens/vulgarity
and all that. And I pleased to every elder it can be brother, sister,
mother, father, etc that they ask their youngsters from where they came
where they are going and make sure they are away from night clubs, late
nigh outings with any friend and specially to follow any bullshit.
In short this is our nation and we have to make it better.
In short this is our nation and we have to make it better.
Highlight:-
If there should be death punishment in rapes then there should be life
time imprisonment for all cheating cases. Like we found many cases most
of girls and boys get bond in relation afterwards one cheat other and
make new relations with another one. So there should be a punishment for
those also. Cause science proves that if a rape damage then a cheat
damage equally.
Give your reply now "How is the Killer"?
Give your reply now "How is the Killer"?
![]() | © Viney Pushkarna
pandit@writeme.com www.fb.com/writerpandit |
Social Plugin