सुन्ना ज़रा, ज़माने वालों,
कुछ कहना है, मुझे भी आज ।
अपने पापा, की परी मैं,
अब बनना है, मुझे ही ताज ॥ .
सुन्ना ज़रा, ज़माने वालों, कुछ कहना है, मुझे भी आज ।
बच्पन्न से ही, समझें मुझे बेटा,
उनकी आँखों ने, मुझे था समेटा ।
वो पलकों पर, मुझको बिठाएं,
पाया है उनको, जहाँ भी है देखा ॥
वो बच्पन्न की यादें,
भुलाये न भूले,
न भूले कल, न भूले ये आज .....
सुन्ना ज़रा, ज़माने वालों, कुछ कहना है, मुझे भी आज ।
कल की हैं बातें, जो वो थे बताते,
करो जो वादे, तो पूरे है निभाते ।
तुम बनना सशक्त, जो जाना है आगे,
बन्न मुस्कान सबकी, दुनिया हँसा दे ॥
तो हस्ती ये दुनिया,
लगेगी प्यारी,
मैं इन्ही में हूँ,
और रहूँगा सदा ॥
सुन्ना ज़रा, ज़माने वालों, कुछ कहना है, मुझे भी आज ।
मैं कियों पगली, होती हूँ उदास,
जब हैं पापा, सदा मेरे पास ।
मैं चलती तो चलते,
मैं बैठी तो बैठें,
मेरी हर ज़रूरत में,
होते है साथ .....
सुन्ना ज़रा, ज़माने वालों, कुछ कहना है, मुझे भी आज ।
करती हूँ वादा, है पक्का इरादा,
नाम पापा का, रौशन यूं होगा,
बनूँगी वो जिसमे कदम बढ़ाया,
साक्षी इसका ज़माना ये होगा ॥
कदम जो बढाऊं, न आंसू बहाऊं,
न हो उदासी, साथ खुश रहें पापा ॥
सुन्ना ज़रा, ज़माने वालों, कुछ कहना है, मुझे भी आज ।
कुछ कहना है, मुझे भी आज ।
अपने पापा, की परी मैं,
अब बनना है, मुझे ही ताज ॥ .
सुन्ना ज़रा, ज़माने वालों, कुछ कहना है, मुझे भी आज ।
बच्पन्न से ही, समझें मुझे बेटा,
उनकी आँखों ने, मुझे था समेटा ।
वो पलकों पर, मुझको बिठाएं,
पाया है उनको, जहाँ भी है देखा ॥
वो बच्पन्न की यादें,
भुलाये न भूले,
न भूले कल, न भूले ये आज .....
सुन्ना ज़रा, ज़माने वालों, कुछ कहना है, मुझे भी आज ।
कल की हैं बातें, जो वो थे बताते,
करो जो वादे, तो पूरे है निभाते ।
तुम बनना सशक्त, जो जाना है आगे,
बन्न मुस्कान सबकी, दुनिया हँसा दे ॥
तो हस्ती ये दुनिया,
लगेगी प्यारी,
मैं इन्ही में हूँ,
और रहूँगा सदा ॥
सुन्ना ज़रा, ज़माने वालों, कुछ कहना है, मुझे भी आज ।
मैं कियों पगली, होती हूँ उदास,
जब हैं पापा, सदा मेरे पास ।
मैं चलती तो चलते,
मैं बैठी तो बैठें,
मेरी हर ज़रूरत में,
होते है साथ .....
सुन्ना ज़रा, ज़माने वालों, कुछ कहना है, मुझे भी आज ।
करती हूँ वादा, है पक्का इरादा,
नाम पापा का, रौशन यूं होगा,
बनूँगी वो जिसमे कदम बढ़ाया,
साक्षी इसका ज़माना ये होगा ॥
कदम जो बढाऊं, न आंसू बहाऊं,
न हो उदासी, साथ खुश रहें पापा ॥
सुन्ना ज़रा, ज़माने वालों, कुछ कहना है, मुझे भी आज ।
![]() | © Viney Pushkarna
pandit@writeme.com www.fb.com/writerpandit |
Social Plugin